भारत

मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, रबी फसलों पर MSP बढ़ोतरी को मंजूरी

नई दिल्ली :

मोदी सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है। सरकार लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि से संबंधित बिल पास करवा चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इसको लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में बयान भी दिया।

क्या कहा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने –
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में MSP बढ़ाने की घोषणा की। तोमर ने कहा कि इस कदम से हम स्पष्ट संदेश भेजना चाहते हैं कि सरकार द्वारा एमएसपी को हटाया नहीं गया है। वहीं 6 रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ाया गया है। इनमें गेंहू में 50 रुपये, चना में 225 रुपये, मसूर में 300 रुपये, सरसों में 225 रुपये, जौ में 75 रुपये और कुसुम में 112 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।

बिल पर बवाल हुआ है मचा –
देश में किसानों से जुड़े बिल पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं देश के कई कोनों में एमएसपी को लेकर ही विवाद चल रहा है। जिस वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल कृषि क्षेत्र से जुड़े बिलों में एमएसपी के मुद्दे को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह बात कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। फसलों की सरकारी खरीद जारी रहेगी। फिर भी किसान अपने जिद पर अड़े हुए है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page