भारत

2015 से सितंबर 2020 तक पीएम मोदी ने की 58 देशों की यात्रा,जानें कितना हुआ खर्च, विदेश मंत्रालय ने बताया

नई दिल्ली :

इस कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी दौरों को रद्द कर दिया है लेकिन उनके दौरों को लेकर हुए खर्च की गूंज संसद में मंगलवार को सुनाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 से नवंबर 2109 के बीच कुल 58 देशों की यात्रा की और इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई।

राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के इन दौरों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी तथा संबंधों में मजबूती आई है। दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा था कि वर्ष 2015 से आज की तारीख तक प्रधानमंत्री ने कितने देशों का दौरा किया और इन दौरों पर कुल कितना व्यय हुआ। इसके जवाब में मुरलीधरन ने बताया, ‘2015 से प्रधानमंत्री ने 58 देशों की यात्रा की। इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपए व्यय हुआ।’

पीएम मोदी की इन यात्राओं के दौरान भारत ने कई देशों के साथ बड़े क्षेत्रों में समझौते किए। इनमें ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, डिफेंस समेत अन्य बड़े क्षेत्रों में MoU भी सामने आए हैं। साथ ही आर्थिक विकास के एजेंडे पर राष्ट्रीय मिशन का विस्तार हुआ। विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि कोरोना संकट के दौरान भारत ने कई देशों की मदद की है। कुल 150 देशों को दवाई, चिकित्सा उपकरण की मदद पहुंचाई गई है। साथ ही चीन समेत कुल 80 देशों को 80 करोड़ का अनुदान दिया गया है। इस दौरान भारत को जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल से मदद भी मिली है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page