Gold-Silver Rate : आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज का भाव
नई दिल्ली :
आज सोमवार है और सप्ताह के पहले ही दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। आज अमेरिका में स्पॉट गोल्ड का भाव 0.2 फीसदी बढ़कर 1,953.37 डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, अमेरिकी वायदा बाजार में सोने का भाव 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,960.50 डॉलर प्रति आउंस पर है। वैश्विक बाजार में कमजोर अमेरिकी डॉलर और कोरोना वायरस संक्रमणों में पुनरुत्थान से सोने की कीमतों में तेजी आई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य करंसी के मुकाबले डॉलर में 0.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि दूसरे देशों की करंसी रखने वाले निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने का अच्छा मौका है। जानकारों का कहना है कि कमजोर डॉलर निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने के लिए साकारात्मक होगा। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने को सेफ हेवेन से भी सहारा मिला है।
जानिए भारत में क्या है सोने-चांदी के दाम –
इस बीच भारत में सोने की बात करें तो पिछले सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 207 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। इसके बाद यहां 10 ग्राम सोने का भाव 52,672 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों में भी पिछले सप्ताह 251 रुपये प्रति किलो ग्राम का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नया भाव 69,841 रुपये पर पहुंच गया है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।