टेक्नोलॉजी

GOOD NEWS : सस्ता हो गया Tata Sky का सेट टॉप, फ्री मिल रहा है अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली :

Tata Sky ने अपने सेटअप बॉक्स की कीमत में कटौती कर दी है। दरअसल कंपनी ने अपने Tata Sky Binge+ सेट टॉप बॉक्स को सस्ता कर दिया है। पहले जहां इस Set top Box को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता था, वहीं अब इसे सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था, और उस समय इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई थी और अब ये 2,999 रुपये का हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में तेजी से बढ़ते ओटीटी कंटेंट और स्मार्ट टीवी की डिमांड के बीच कंपनी ने यह फैसला किया है। साथ ही Tata Sky Binge+ सेट टॉप बॉक्स की खरीद पर कई एक शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं।

ये भी पाएं मुफ्त –
सेट टॉप बॉक्स पर 6 माह का टाटा स्काई बिंज सब्सक्रिप्शन और तीन माह का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नही, Tata Sky Binge+ के मल्टी-टीवी कनेक्शन की कीमत को 1,500 रुपये घटाकर 2,499 रुपये कर दिया गया है। इस सब्सक्रिप्शन में Disney+ Hotsar, SunNXT, Hungama Play, Shemaroo और Eros Now जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से 3 माह के लिए Amazon का भी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

यहां खरीद सकते है –
ग्राहक नई कीमत में Tata Sky Bing+ बॉक्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा सकते हैं। बता दें कि सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ग्राहकों को हर महीने 249 रुपये देने होंगे, वहीं अमेज़न के लिए हर महीने 129 रुपये देने होंगे।

फीचर्स –
यह एक एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स है, जो कि एंड्रॉएड पाई 9.0 सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page