खेल

IPL 2020 : 20 करोड़ लोगों ने देखा आईपीएल का पहला मैच : जय शाह का दावा

दुबई :

आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स Vs मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को धोनी की टीम चेन्नई ने अपने नाम किया। इस सीजन का यह पहला मैच था तो लोगों में उत्साह भरा हुआ था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) सर्वे की रिपोर्ट बताते हुए दावा किया है कि रिकॉर्ड 20 करोड़ लोगों ने आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला देखा है।

यह मुकाबला अबुधाबी में खेला गया था। इस बार आईपीएल बंद दरवाजों में यूएई की मेजबानी में आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए खिलाड़‍ियों और अधिकारियों को बायो-बबल में रखा गया है। जय शाह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘ड्रीम11 आईपीएल के उद्घाटन मैच ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। बार्क के मुताबिक 20 करोड़ लोगों ने इस मैच को देखा। किसी भी देश की खेल लीग में पहले दिन की सबसे ज्‍यादा व्‍युअरशिप। किसी लीग की शुरूआत इतनी भव्‍य तरह से नहीं हुई।’

यह व्‍युअरशिप स्‍टार स्‍पोर्ट्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के आधार पर बताई गई है। पता हो कि आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी पहले ही दावा किया था कि इस साल आईपीएल व्‍युअरशिप के मामले में सबको पीछे छोड़ देगा और पहले ही मैच की व्‍युअरशिप से इसका पता चल गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page