खेल

IPL 2020 : संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

शारजाह :

कल खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसएक) को 16 रन से मात दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 216 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट पर 200 रन ही बना पाई। चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 38 रन की दराकर थी। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत तक टिके रहे और 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20वें ओवर में लगातार तीन शानदार छक्के लगाए।

मैच में हुई छक्कों की बारिश –
इस मैच में ना सिर्फ छक्कों की बारिश हुई बल्कि आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में कुल 33 छक्के लगे जो कि आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने के रिकॉर्ड की बराबरी है। 2018 में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में भी 33 छक्के लगे थे।

सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले पांच मैचों की बात करें तो 2018 में ही सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में 31 छक्के लगे थे। 2018 में ही किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के मैच में भी 31 छक्के लगे। 2017 में एक मैच के दौरान 31 छक्के देखने को मिले। 2017 में जिस मैच में 31 छक्के लगे थे वह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स के बीच खेला गया था।

सैमसन ने जड़ी 19 गेंद में फिफ्टी –
संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन का पारी खेली. सैमसन ने इस पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया जो कि ना सिर्फ उनके करियर का सबसे तेज अर्धशतक है, बल्कि आईपीएल का भी सबसे तेज अर्धशतक है। 2014 में डेविड मिलर ने सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मिलर ने भी 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। 20 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले स्टोइनिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जबकि मैक्सवेल दो बार 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

धोनी ने बताया क्यों बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आए –
धोनी इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद से धोनी की इस बाद को लेकर आलोचना हो रही थी कि वो बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर क्यों नहीं आए। धोनी ने मैच के बाद इस बात का जवाब किया कि आखिर क्यों वो बैटिंग ऑर्डर में इतना नीचे आए। बल्लेबाजी ऑर्डर में पहले नहीं आने को लेकर धोनी ने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है, 14 दिन के क्वारंटाइन भी हुए। इसके अलावा मैं अलग चीजें ट्राय करना चाहता था, सैम को मौका देना चाहता था। अभी मौका है अलग-अलग चीजें ट्राय करने का, अगर यह काम नहीं करती हैं, तो आप वापस अपने मजबूत पक्ष पर जा सकते हैं। फैफ डु प्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी की।’

संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली दमदार पारी –
बतौर सलामी बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्हें सैम कुरेन ने अपना शिकार बनाया। वह डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए। उनका विकेट 178 के कुल स्कोर पर गिरा।

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट संजू सैमसन के तौर पर गिरा। सैमसन ने लाजवाब तूफानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 74 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 9 दमदार छक्के और 1 चौका जड़ा। उनकी ताबड़तोड़ पारी पर लुंगी एनगिडी ने विराम लगाया। एनगिडी ने सैमसन को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर के हाथों लपकवाया। उनका विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा।

फाफ डुप्लेसिस की पारी गयी बेकार –
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डुप्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 1 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 72 रन की पारी खेली। वह चेन्नई की ओर से छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टंप आउट कराया। उनका विकेट 179 के कुल स्कोर पर गिरा। राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन अहम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, टॉम करन और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट झटका।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page