भारत

MPHC Civil Judge Recruitment : सिविल जज के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


भोपाल : जज के पदों पर नौकरियां निकली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) ने सिविल जज के पदों पर नियुक्ति के लिए 250 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। इन पदों पर लॉ में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इच्छुक लोग जल्द आवेदन करे। इस आवेदन के लिए समान्य वर्ग एवं दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1122.16 रुपये जमा करने होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग को 722.16 रुपये जमा करने होंगे।

पद का नाम – सिविल जज

पदों की संख्या – 252

योग्यता – सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है।

आयु – सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 से की जाएगी।

वेतन – 27700 – 44770/- रुपये।

कैसे होगा चयन – आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आधिक जानकारी के लिए https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/ME/adv%20cj%20final%20to%20be%20uploaded.pdf क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 22 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 05 नवंबर 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 05 नवंबर 2020
ऑनलाइन फार्म में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2020

शुल्क – समान्य वर्ग एवं दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1122.16 रुपये जमा करने होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग को 722.16 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या कियोस्क से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन – जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

ऑनलाइन अप्लाई के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/772/67869/Registration.html

https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/772/67869/login.html

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page