खेल

SRH Vs RCB : विराट की सेना के सामने टिक नहीं पायी वॉर्नर सेना, हैदराबाद को देखना पड़ा हार का मुँह

दुबई :

कल आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जीती हुई बाजी हार गयी। इधर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत से आगाज किया है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। वहीं जवाब देने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई और 10 रन से मैच गंवा दिया। बता दें कि दमदार परफॉरमेंस के बदौलत युजवेंद्र चहल ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराकर आईपीएल में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। 164 रनों के लक्ष्य के आगे सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टो (43 गेंदों पर 61 रन, छह चौके, दो छक्के) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

तीन साल में पहली बार RCB ने जीता अपना पहला मैच –
बैंगलोर की टीम की तरफ से युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेलने उतरे और आते ही धमाल मचा दिया। पडिक्कल ने 42 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने ओपनर आरोन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी भी की। उनके बाद विराट कोहली तो 14 रन बनाकर आउट हो गए। फिंच भी 29 रन बनाकर आउट हुए लेकिन एबी डीविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर को अंत में रफ्तार दे दी।

शिवम दुबे ने 7 रन बनाए जबकि जोश फिलिप 1 रन पर नाबाद रे। बैंगलोर ने इसके साथ ही 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टी नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से 1-1 विकेट हासिल किया। युजवेंद्र चहल (3/18) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (2/25) की गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की।

मैच के बहुत करीब थे हैदराबाद –
हैदराबाद की टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य था और उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान व स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसने उम्मीदें बांध दीं। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पचासा जड़ा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page