भारत

अब घर बैठे अब कर पाएंगे मां वैष्णो देवी के लाइव दर्शन, प्रसाद भी पहुंचेगा घर

जम्मू :

भक्तों के लिए खुशखबरी है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से भक्त धार्मिल स्थलों में जाकर भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं ऐसे में मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिर आते हैं। धार्मिक स्थलों में सबसे विख्यात वैष्णो देवी दरबार के दर्शन करने हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा संभव नहीं है।

घर बैठे अब कर पाएंगे मां वैष्णो देवी के लाइव दर्शन –
इसी कारण वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक तरीका निकाला है जिससे भक्तगण घर बैठे मां के दर्शन कर सकते हैं। मां वैष्णो श्राइन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के लोगों के लिए जल्द ही मोबाइल एप लॉन्च करने वाली है। जिसके बाद भक्त मां वैष्णो के लाइव दर्शन अपने मोबाइल में ही कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु हवन का भी प्रसारण देख सकेंगे। इस मोबाइल एप को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी है।

प्रसाद भी पहुंचेगा घर –
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर में श्रद्धालुओं को उनके घर पर पूजा का प्रसाद पहुंचाने की सेवा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू कर दी। बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि जो श्रद्धालु माता के दर्शन करने आने में असमर्थ हैं, वे अब बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से पूजा के प्रसाद को घर मंगाने की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग हो जाने के बाद, बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि पूजा 72 घंटों के भीतर हो और प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाए।

जानकारी के मुताबिक, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने देशभर में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुचाने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है ।

ऐसे करें बुकिंग –
प्रसाद की तीन श्रेणियों की शुरुआत की है जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है । फोन के जरिए नंबर – 9906019475 पर कॉल कर भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है । इससे पहले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उनकी गैरमौजूदगी में भवन स्थित यज्ञ शाला में हवन या पूजा की सुविधा की भी शुरुआत की थी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page