खेलट्रेंडिगभारतविश्व

पूर्व क्रिकेटर का हार्ट अटैक से निधन, आईपीएल में कर रहे थे कमेंट्री

मुंबई –

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर टीवी कमेंटेटर डीन जोंस का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया।  जानकारी के मुताबिक, जोंस का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। जोंस ने आस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले थे। जोंस के नाम टेस्ट में 3,631 तथा वनडे में 6,068 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन 59 साल की उम्र में हो गया।

डीन जोंस कई टीमों के कोच भी रह चुके थे साथ ही वो कमेंटेटर भी थे। डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट व वनडे क्रिकेट खेला था। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं तो वहीं वो वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी व शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। डीन जोंस को 80 के दशक के आखिरी में तो वहीं 90 की दशक के शुरुआत में उन्हें दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था।

डीन जोन्स आईपीएल ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और इसी के लिए मुंबई में थे। अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी। डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के खिलाफ चेन्नई (तब का मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page