Farm Bills 2020 : पंजाब और हरियाणा में जमकर विरोध, रोकी गई ट्रेनें, कई ट्रेनें कैंसिल
जालंधर :
कृषि विधेयकों के विरोध में किसान अब आक्रामक रुख अपनाएंगे। किसानों ने सड़क मार्ग पर चक्का जाम के साथ-साथ ट्रेनेें रोकने का एलान भी किया है। फिरोजपुर रेल मंडल ने एहतिहातन अमृतसर से चलने वाली सभी 14 स्पेशल ट्रेनों को 24 सितंबर सुबह छह बजे से 26 सितंबर रात 12 बजे तक रद करने के आदेश जारी किए हैं। कृषि बिल के विरोध में बरनाला में सुबह से ही किसान सड़कों पर उतर आए। उन्होंने दुकानदारों से दुकानेंं बंद करने की अपील भी की।
पंजाब और हरियाणा में आज भारत बंद का ऐलान –
हाल ही में पास हुए किसान बिल को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों में जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। पंजाब और हरियाणा में आज इस बिल के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। पंजाब में बंद के कारण कई ट्रेनों के मार्ग या तो बदल दिए गए हैं, या फिर उन्हें कैंसल कर दिया गया है। पंजाब में तकरीबन 30 से ज्यादा किसान संगठनों ने 25 सितंबर को कृषि बिलों के विरोध में संयुक्त राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठनों ने कृषि बिल के विरोध में पूरी तरह से ‘पंजाब बंद’ का आह्वान किया है।
लग सकता है धारा 144 –
ऐसे में पंजाब गृह विभाग ने भी सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और बंद के दौरान तमाम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। हालात बिगड़ने पर डिप्टी कमिश्नर जरूरत पड़ने पर धारा 144 लगा सकते हैं। इधर सरकार और प्रशासन ने भी बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस-प्रशासन से साफ-साफ कहा गया है कि वे किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाएं। किसान नेता भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से मेडिकल सुविधा भी अलर्ट पर है। इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते आमलोगों की किसी तरह की परेशानी ना हो।
वहीं कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न संगठन किसानों के समर्थन में आए आगे। इसके बाद किसानों ने रेलवे ट्रेक पर तंबू गाड़ दिया और वहां धरने पर बैठ गए। सरकार ने चाहे अलग-अलग राज्यों से पंजाब में आने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी है बावजूद इसके किसानों ने अपने तय प्रोग्राम के अनुसार रेलवे ट्रैक पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।