KXIP Vs RCB : आज केएल राहुल की टक्कर विराट सेना से, जानें कौन किस पर है भारी
दुबई
आईपीएल 2020 का छठां मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की नजरें टूर्नामेंट की पहली जीत पर होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। पंजाब को पहले मुकाबले में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
एक अच्छी टीम है पंजाब –
मैच में पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली थी, मयंक के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया था। अगर पंजाब के बॉलिंग अटैक की बात करें तो डेथ ओवर में एक बार फिर उनके द्वारा लचर प्रदर्शन देखने को मिला। आखिरी तीन ओवर में उनके गेंदबाजों ने 57 रन लुटाए जो उनपर बहुत भारी पड़े। पंजाब की ओर से डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने लाजवाब गेंदबाजी की, वहीं मोहम्मद शमी भी काफी किफाती साबित हुए। राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि इन सभी में किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने की काबिलियत है। बिग हिटर क्रिस गेल वापसी कर सकते हैं और बल्लेबाजी आल राउंडर जिमी नीशाम को भी मौका दिया जा सकता है।
आरसीबी के इन खिलाड़ियों पर नजरें –
देवदत्त पडीक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर शुरू किया और फिर सभी की निगाहें उन पर लगी होंगी जबकि एबी डिविलियर्स भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के बाद उसी लय को जारी रखना चाहेंगे। सोमवार की रात को कोहली और आरोन फिंच दोनों अच्छी फार्म में थे और वे क्रीज पर और समय बिताने के लिये बेताब होंगे। आरसीबी की गेंदबाजी के लिये हमेशा की तरह युजवेंद्र चहल अहम होंगे। सोमवार को मिली जीत में यह लेग स्पिनर काफी अहम रहा था।
KXIP का संभावित प्लेइंग XI – लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल, रवि बिश्नोई।
RCB का संभावित प्लेइंग XI – देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।