टेक्नोलॉजी

Nokia 2.4 और Nokia 3.4 स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें क्या है फोन की कीमत

नई दिल्ली :

Nokia लाइसेंसधारी HMD Global ने दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 2.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने कुछ नए ऐक्सेसरीज जैसे- नोकिया पावर ईयरबड्स और नोकिया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को भी लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने भारत में इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है।

कीमत –
Nokia 2.4 – ये एक सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 119 EUR (लगभग 10,270 रुपये) रखी गई है। इस फोन को 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उतारा गया है। ये फोन भी जॉर्ड, डस्क और चारकोल कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलेगा। Nokia 3.4 की बिक्री अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होगी। वहीं, Nokia 2.4 की बिक्री सितंबर के अंत से शुरू होगी।

Nokia 3.4 – इससे तीन वेरिएंट्स- 3GB + 32GB, 3GB + 64GB और 4GB + 64GB में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 159 EUR (लगभग 13,720 रुपये) रखी गई है। ये फोन जॉर्ड, डस्क और चारकोल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

फीचर्स –
Nokia 2.4 – Nokia 2.4 में 6.5-इंच HD स्क्रीन, MediaTek P22 प्रोसेसर, 3GB रैम, 64GB स्टोरेज, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, रियर में 13MP + 2MP के दो कैमरे, फ्रंट में 5MP कैमरा, माइक्रोUSB सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी, 3.5mm हेडफोन जैक, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Nokia 3.4 – इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 6.39-इंच HD+ पंच होल डिस्प्ले, 13MP + 2MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा, टाइप-सी USB के साथ 4000mAh की बैटरी, डुअल सिम नैनो स्लॉट्स, माइक्रो SD सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page