खेल

RR Vs CSK : धोनी ने फिर खोया अपना आपा, अंपायर पर भड़के

शारजाह :
आईपीएल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बदले-बदले नजर आ रहे है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मंगलवार को यह खिलाड़ी कुछ पलों के लिए आपा खोता नजर आया। वह भी किसी खिलाड़ी नहीं, बल्कि अंपायर के खिलाफ। कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल में लगातार दूसरे साल अंपायर से बहस की है। यह भी संयोग ही है कि उन्होंने पिछले साल राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान ही अंपायर से बहस की थी।

https://twitter.com/mscsk7/status/1308430844189581313

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां मंगलवार को मैदानी अंपायर द्वारा अपने फैसले को बदलने के कारण निराश हो गये। अंपायर ने बल्लेबाज को आउट देने क बाद तीसरे अंपायर से मदद मांगी जिसमें उनके फैसले को बदल दिया गया। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में टॉम कुरेन को आउट दिये जाने के बावजूद रिव्यू लेने के अंपायरों के फैसले से धोनी खुश नहीं दिखे। दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी द्वारा गेंद पकड़े जाने के बाद मैदानी अंपायर सी शम्सुददीन ने आउट दे दिया। राजस्थान के पास रिव्यू नहीं बचा था और बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगा।

इसके बाद हालांकि लेग अंपायर विनीत कुलकर्णी से बात करने के बाद शम्सुददीन को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर से मदद मांगी। इसके बाद धोनी निराशा में अंपायर से बात करते देखे गये। टेलीविजन रीप्ले में दिखा की गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले टप्पा खा चुकी थी । धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page