कुछ ऐसा है आईपीएल 2020 की अंक तालिका, ये रही ओरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट
दुबई :
कल खेले गए मैच में मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हरा दिया। आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने दूसरे मैच में पहली जीत दर्ज की। अबु धाबी में खेले गए टूर्नामेंट के 5वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 196 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में कोलकाता 9 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी।
रोहित शर्मा के बने ये रिकॉर्ड –
80 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। रोहित ने आईपीएल में अपनी 37वीं फिफ्टी लगाई और 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय भी बने। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले।
केकेआर पिछले 8 सीजन पहली बार अपना ओपनिंग मैच हारी –
2012 के बाद कोलकाता टीम पहली बार आईपीएल में अपना ओपनिंग मैच हारी है। 8 साल पहले उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 विकेट से हराया था। इससे पहले मुंबई के खिलाफ केकेआर ने अब तक दो बार (2014, 2015) अपना ओपनिंग मैच खेला और दोनों में उसे जीत मिली थी।
कुछ ऐसा है आईपीएल 2020 की अंक तालिका –
( इमेज )
ओरेंज कैप –
- फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) – 2 मैच में 130 रन (ऑरेंज कैप)
- रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) – 2 मैचों में 92 रन
- मयंक अग्रवाल (पंजाब) – 1 मैच 89 रन
- संजू सैमसन (राजस्थान) – 1 मैच में 74 रन
- अंबाती रायुडू (चेन्नई) – 1 मैच 71 रन पर्पल कैप –
.1. सैम कुरन (चेन्नई) – 2 मैच में 4 विकेट (पर्पल कैप) - लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) – 2 मैच में 4 विकेट
- मोहम्मद शमी( किंग्स इलेवन पंजाब) 1 मैच 3 विकेट
- युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) – 1 मैच में 3 विकेट
- राहुल तेवतिया (राजस्थान) – 1 मैच में 3 विकेट