खेल

केएल राहुल की बैटिंग देख फैंस बोले- केएल राहुल टीम इंडिया का अगला कप्तान

दुबई :

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से हो रहा है। मैच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन बना डाले। जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 17 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने यह मैच 97 रनों से अपने नाम कर लिया।

राहुल ने दिया चौंकाने वाला बयान –
अपनी शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘‘यह टीम के लिहाज से संपूर्ण प्रदर्शन था इसलिए खुश हूं। असल में मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर आश्वस्त नहीं था। कल मेरी मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) से बात हुई थी और मैंने कहा था कि मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा नियंत्रण नहीं लग रहा है। उसने कहा कि तुम मजाक कर रहे हो। तुम बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहे हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मैं जानता था कि कुछ गेंदें खेलने के बाद मैं लय हासिल कर लूंगा। कप्तान होने के बावजूद मैं पुराना रूटीन ही अपनाता हूं। टॉस तक मैं खुद को खिलाड़ी ही समझना चाहता हूं कप्तान नहीं। मैं खिलाड़ी और कप्तान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता हूं।’’

फैंस बोले- केएल राहुल टीम इंडिया का अगला कप्तान –
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2020 के छठे मैच में जहां केएल राहुल शतक लगाकर हिट साबित हुए, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली बल्ले और फील्डिंग में फ्लॉप साबित हुए। केएल राहुल जब 84 रनों पर बैटिंग कर रहे थे तो कोहली ने उनका कैच टपका दिया। केएल राहुल को 90 रनों के स्कोर पर एक बार फिर कोहली ने जीवनदान दे दिया।

केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। केएल राहुल ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 69 गेंद में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए जो इस सीजन में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। राहुल के शतक की बदौलत ही पंजाब ने RCB को मात दे दी। ट्विटर पर फैंस कह रहे हैं कि विराट कोहली के बाद राहुल दूसरे भारतीय कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। 

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page