भारत

नया नियम: JEE एडवांस एग्जाम में बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने पर रोक

नई दिल्ली :

जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जेईई एडवांस के लिए कपड़ों से लेकर अन्य चीजों पर भी पाबंदी लगाई गई है। गाइडलाइन जारी किया गया है कि छात्र बड़े बटन वाला कोई भी कपड़ा पहनकर परीक्षा में न जाएं। परीक्षार्थियों को रफ वर्क के लिए राइटिंग पैड भी परीक्षा के समय केंद्र के अंदर ही दिए जाएंगे। अपना पैड लेकर नहीं जाना है। परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

जेईई एडवांस के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस से केन्द्र पर पहुंचने के समय की जानकारी छात्रों को मिलेगी। देश के सभी आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस 27 सितम्बर को है। आईआईटी की कुल 11289 सीटों के लिए हो रही प्रवेश परीक्षा में देश भर में लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जेईई एडवांस सुबह नौ बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों की भीड़ प्रवेश के समय न बढ़े, इसके लिए हर परीक्षार्थी को अलग-अलग समय पर रिपोर्टिंग का समय दिया जा रहा है।

परीक्षा केंद्र पर सात बजे प्रात: रिपोर्टिंग शुरू हो जाएगी। अबकी बार जेईई एडवांस 2020 का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है। परीक्षार्थी चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयररिंग, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं। नियम का पालन नहीं करने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page