बिहार विधानसभा चुनाव : आज दोपहर 12.30 बजे EC कर सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। हालांकि देशभर में फैली महामारी की वजह से विपक्षी पार्टियां चुनाव को टालने की बात कह रही थीं। यही नहीं नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी ने जुलाई में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव टालने तक का निवेदन कर दिया था।
पार्टी ने कहा था कि कोरोना के संक्रमण के डर के दौरान इतने बड़े पैमाने पर चुनाव कराना सुरक्षित नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक, बिहार में तीन चरणों में चुनाव हो सकते हैं। पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की 65 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीख का ऐलान हो सकता है। दरअसल 4 सितंबर को चुनाव आयोग ने कहा था, 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिए जाएंगे। बिहार के साथ ही देश की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। देश में विधानसभा की 64 सीटें और लोकसभा की एक सीट खाली है।
चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन –
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके आने को कहा गया है, लेकिन एहतियातन हरेक मतदान केंद्र पर मास्क, हैंडफ्री सेनेटाइजिंग और शरीर का तापमान मापने के इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान शुरू होने से पहले बूथ को पूरी तरह से सैनिटाइज कर डिसइनफेक्ट करने की भी सख्त हिदायत दी गई है।