राजस्थान शिक्षक भर्ती आंदोलन : आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां
जयपुर :
राजस्थान के डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती 2018 के अनारक्षित रिक्त पदों पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लेने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन में गुरुवार को हिंसा हो गई। 18 दिन से कांकरी डूंगरी पर चल रहे प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पथराव और आगजनी की तो पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं और हवाई फायर भी किए। पुलिस के वाहन भी इस दौरान फूंके गए हैं। डूंरगपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने डूंगरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 8 को जाम कर दिया है। राज्य सरकार ने फिलहाल किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है। इस बीच आंदोलनकारियों को नियंत्रण में लाने के लिए मौजूद पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने लगे तो पुलिस को वहां से पीछे हटना पड़ा।
क्या है मामला –
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में जनजाति क्षेत्र में रिक्त रही सामान्य वर्ग के पदों को जनजाति अभ्यार्थियों से भरे जाने की मांग को लेकर पिछले आदिवासी अठारह दिन से धरना दे रहे हैं। डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी पहाड़ी से आंदोलन संचालित कर रहे आदिवासी युवा गुरुवार दोपहर महापड़ाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर उतर आए थे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसमें डूंरगपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। रात होने पर भी आंदोलनकारी बिछीवाड़ार से मोतली मोड़ के बीच करीब बारह किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा जमाए हुए हैं।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। मौके पर लगातार तनावपूर्ण स्थिति है। आंदोलनकारी कर रहे लोगो ने 24 सितंबर तक उनकी मांगों को ना सुने जाने पर उग्र आंदोलन की बात कही थी। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने जाम लाया तो हालात बिगड़ गए। साल 2018 में रिक्त रहे 1167 अनारक्षित सीटों पर एसटी अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग को लेकर उदयपुर-डूंगरपुर सीमा के पास कांकरी डूंगरी पर ये प्रदर्शन दो हफ्ते से ज्यादा समय से चल रहा है।