मुंबई :
बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज गायक एपसपी बाला सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे। एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 40 हजार से अधिक गाने गाए थे। डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर सिंगर के निधन की पुष्टि की है। 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनकी हालत में सुधार आया था और सिंगर के बेटे ने इस बारे में जानकारी दी थी।
बालासुब्रमण्यम 74 साल के थे। उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनकी की तबियत ठीक नहीं थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। फिल्ममेकर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वेंकट प्रभु ने ट्वीट कर लिखा- #RIPSPB 1:04pm.
बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड, टॉलीवुड सभी जगहों पर अपना छाप छोड़ा। बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था। उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं। गुरुवार को उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी, लेकिन लाखों दुआओं का भी कोई असर नहीं हुआ।