IPL 2020 : आज का मैच CSK Vs DC, जाने कौन किस पर है भारी
दुबई :
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2020 का हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरूआत से एमएस धोनी लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन और उनके कुछ फैसलों की कड़ी आलोचना हो चुकी है। वैसे, एमएस धोनी आलोचकों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने उन्हें होशियार रहना होगा, वरना सीएसके को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ सकती है।
सीएसके के लिए पहले मैच विजेता अंबाती रायडू के फिट होने में अभी शायद एक मैच लगेगा ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को एक मौका और मिल सकता है। ड्वेन ब्रावो के भी प्रगति करने की खबरें हैं और चेन्नई का अगला मैच अब 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास खुद को फिट करने का पर्याप्त समय होना चाहिए।
क्या कहते है आंकड़े –
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम बेहतर स्थिति में है। दोनों के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं, जिनमें से चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 6 मैच जीते है। हालांकि इस बार दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही। है
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI – शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, एलेक्स कैरी, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्त्जे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग XI – शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, सैम करन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी।