खेल

KXIP Vs RCB : केएल राहुल ने आखिरी 9 गेंदों पर बनाये 42 रन, राहुल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

दुबई –

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच में आरसीबी को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 207 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस दौरान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। वो जब और जहां से चाह रहे थे वहां से चौके -छक्के की बारिश कर रहे थे। एक ऐसी पारी जिसने दुबई के मैदान पर रनों का तूफान ला दिया। बाउंड्री पर खड़े रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली बेहद लाचार दिख रहे थे। विराट के कैच छोड़ने के बाद ही राहुल ने आरसीबी के गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ हमले शरू कर दिए। आखिरी 9 गेंदों पर उन्होंने 42 रन बना डाले। सिर्फ 69 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने विराट को शर्मसार कर दिया।

विराट ने एक नहीं दो-दो कैच छोड़ दिए। राहुल का पहला कैच विराट ने उस वक्त छोड़ा जब वो 83 पर बैटिंग कर रहे थे। जबकि दूसरा कैच उन्होंने 89 के स्कोर पर छोड़ा। इसके बाद राहुल रुके नहीं बल्कि विराट को लाचार बना दिए और शॉट्स खेलते गए। आखिरी के 9 गेंदों पर उन्होंने 42 रन ठोक दिए। उनके निशाने पर रहे डेल स्टेन और शिवम दुबे। 19 वें ओवर में राहुल ने 26 रन बना डाले। डेल स्टेन के इस ओवर में राहुल ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। 20वें ओवर में उन्हें आखिरी 3 गेंद खेलने का मौका मिला और यहां राहुल ने 2 छक्के के साथ 16 रन ठोक डाले। केएल राहुल ने अपनी नाबाद 132 रनों की पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाये।

राहुल के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड –

  • आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का ये सबसे बड़ा स्कोर था। इससे पहले रिषभ पंत ने साल 2018 में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
  • आईपीएल में कप्तान के तौर पर किसी भी बल्लेबाज की ये सबसे बड़ी पारी थी। इससे पहले वॉर्नर ने साल 2017 में सनराइजर्स के लिए 126 रन बनाए थे।
  • आखिरी 2 ओवर में राहुल ने 42 रन बनाए। ये रिकॉर्ड अभी भी विराट के नाम है उन्होंने साल 2016 में गुजरात के खिलाफ आखिरी 2 ओवर में 44 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page