KXIP Vs RCB : मैच के बाद विराट कोहली पर लगा जुर्माना
दुबई :
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच में आरसीबी को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 207 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है। बैंगलोर और पंजाब के बीच शुक्रवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मुकाबला खेला गया था। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी ने तीन तेज गेंदबाजों उमेश यादव, डेल स्टेन और नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में मौका दिया था। पंजाब की पारी एक घंटा और 51 मिनट में समाप्त हुई थी।
यह आरसीबी फ्रेंचाइजी का आईपीएल 2020 आचार संहिता में धीमी ओवर गति को लेकर पहला अपराध रहा। इस अपराध के लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।