शनिवार : आज के दिन भूलकर भी न करें ये काम
मुंबई –
शनिदेव का नाम आते ही लोगों के मन में कई तरह की बातें घूमने लगती है। शनिदेव को यम, काल, दुख तथा मंद कहा जाता है। कहते हैं शनि की विशेष कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ कार्य को नहीं करना चाहिए वरना इससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं और आपकी हंसती-खेलती जिंदगी में परेशानियां आ जाती हैं।
शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम –
लोहे का सामान न खरीदें – अगर आप के घर में कोई लोहे का सामान आना है तो तो उस सामान को शनिवार के दिन घर पर न लाएं, न ही उस दिन उसे खरीदें। शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से शनि नाराज हो जाते हैं। ऐसे में जितना हो सकता है उतना इस दिन लोहे की चीजों से दूर रहें, खासकर वो लोग दिनपर सनी ती साढ़े साती चल रही है। लेकिन, आप चाहें तो लोहे का सामान दान कर सकते हैं, लेकिन खरीद नहीं सकते।
न खरीदें नमक – नमक एक ऐसी चीज है जिसके बिना खाना स्वादिष्ट नहीं लगता है। यह हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीज है। लेकिन इसे शनिदेव के दिन न खरीदें। इससे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति कंगाल हो जाता है। साथ ही इस दिन किसी से नमक उधार भी नहीं लेना चाहिए।
बालों का न कटाएं –
शनिवार को कई की छुट्टी होती है, ऐसे में लोग अक्सर बाल और दाड़ी काट लेते हैं, लेकिन सा करना सही नहीं होता है। शनिवार के दिन अगर बेहद जरूरी न हो तो आपको भूल से भी दाड़ी या बाल न कटाएं। इसके साथ ही नाखून भी काटने से बचें, ऐसा करने से शनि दोष होता है।
मांस मदिरा का सेवन न करें –
इस दिन अगर आप मांस से दूर रहते हैं तो वो भी बेहद अच्छा है, इस दिन भूल से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप इस दिन काली उड़द की खिचड़ी खाते हैं तो इससे शनिदेव बेहद खुश हो जाते हैं। इसके साथ ही शनि की ग्रहदशा भी दूर होती है।