आज फिर कम हुए डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली :
हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। आज की नई दरें भी सुबह छह बजे से ही लागू हो गयी है। आज फिर डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में 16 पैसे तक की कमी की गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमत पहले की तरह ही है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर टिका रहा जबकि डीजल का दाम 70.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम –
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.94 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.36 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.46 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.40 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।