CSK Vs DC : चेन्नई की हार की ये रही 5 बड़ी वजह, चेन्नई फैंस निराश
दुबई :
आईपीएल के संस्करण 13 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की लगातार हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को हुए आईपीएल 2020 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सीएसके की टीम 44 रनों से पटखनी दे दी है। इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की सेना अंक तालिका में पांचवे पायदान पर आ गई है।
ऐसे में हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, ये मैच हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। विकेट बाद में धीमा हो गया और रात में ओस भी नहीं थी। धोनी ने स्वीकार किया कि हमारे बल्लेबाजी में जो कमियां हैं हमें उनका आकलन करना होगा और एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने के बारे में सोचना होगा। लगातार दो हार के बाद कप्तान धोनी नाराज दिखे और उन्होंने बड़े बदलाव के संकेत दिए। वे बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी निराश दिखे और कहा कि सात दिन के विश्राम से उन्हें कमियों का पता करने में मदद मिलेगी।
चेन्नई की हार की ये रही 5 बड़ी वजह –
- चेन्नई सुपरकिंग्स की ओपनिंग इस टूर्नामेंट में सबसे कमजोर नजर आ रही है। शेन वॉटसन और मुरली विजय की जोड़ी बिलकुल फॉर्म में नहीं है। दोनों ओपनर तीनों ही मैचों में फ्लॉप रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वॉटसन 16 गेंदों में 14 और मुरली विजय 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।
- एमएस धोनी का निचे बैटिंग करने आना भी हार का एक कारण है।
- स्पिनर रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला का भी प्रदर्शन औसत नजर आ रहा है। वो पहले दो ओवरों में काफी रन देते हैं जिससे विरोधी टीम पर बिलकुल दबाव नहीं पड़ता। धोनी ने भी दिल्ली के खिलाफ हार के बाद माना कि उनके गेंदबाज लगातार सही लेंग्थ पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
- चेन्नई की लगातार दो हार की एक बड़ी वजह उसके सीनियर खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना भी है। हरभजन सिंह आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। रैना ने भी टूर्नामेंट से पहले नाम वापस ले लिया। इसके बाद रायडू और ड्वेन ब्रावो भी अनफिट हैं। ये चारों खिलाड़ी चेन्नई को मजबूती देते थे और इनकी कमी साफ तौर पर चेन्नई को खल रही है।
- टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने से चेन्नई सुपरकिंग्स का मिडिल ऑर्डर दबाव में तो है लेकिन सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में इस टीम को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। पिछले दो मैचों से रायडू भी फिट नहीं हैं और चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा केदार जाधव भी बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं।