ED ने लंदन में राणा कपूर का लंदन में 127 करोड़ का फ्लैट किया ज़ब्त, बड़ी कार्रवाई
लंदन :
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लंदन के 77 साउथ ऑडली स्ट्रीट में अपार्टमेंट 1 में स्थित यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के एक रेजिडेंशल फ्लैट को जब्त कर लिया है। इसकी मार्केट वैल्यू 13.5 मिलियन पाउंड यानी करीब 127 करोड़ रुपये है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद एक निजी बैंक के फाउंडर पर आज ये बड़ी कार्रवाई की गई।
ईडी ने आज एक बयान में बताय कि राणा कपूर ने 2017 में यह संपत्ति 9.9 मिलियन पाउंड यानि करीब 93 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यह प्रॉपर्टी डॉइट क्रिएशंस जेर्सी लिमिटेड के नाम पर खरीदी थी जिसमें राणा कपूर बेनिफिशियल ऑनर हैं। पूर्व बैंक कार्यकारी को 4,300 करोड़ के कथित घोटाले में मार्च की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। राणा की गिरफ्तारी कोरोनो वायरस लॉकडाउन से पहले हुई थी, इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा प्रत्येक यस बैंक उपयोगकर्ता के लिए 50,000 प्रति माह के लिए लेनदेन कैपिंग किया गया।
पहले कुर्क की थीं 2,203 करोड़ की संपत्तियां –
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत राणा कपूर और की 2,203 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं। इस संदर्भ में अधिकारियों ने बताया था कि ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत जारी अंतरिम आदेश के तहत डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वाधवन बंधुओं की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। इसके अलावा एजेंसी ने कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियों पर भी रोक लगा दी थी।
ईडी ने इस मामले में राणा कपूर समेत वधावन बंधुओं को गिरफ्तार भी किया था। ईडी ने मामले में अनेक आरोप पत्र कोर्ट के सामने भी पेश किए हैं और मामले की जांच अभी भी जारी है।