कोरोना

‘दूसरी नहीं, कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आएगी’

नई दिल्ली :

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया की कोशिशें तेज हो गईं हैं। जहां कुछ वैक्सीन अपने तीसरे चरण के ट्रायल में पहुंच चुकी हैं, वहीं कुछ देशों ने तो अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है। भारत में कोरोना का कहर अब चरम पर है। यहां मरीजों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने महामारी की तीसरी लहर की चेतावनी दी है।

independent.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक –
हालांकि, दुनिया में अब तक यह पहचानने के लिए स्पष्ट नियम नहीं हैं कि किस स्थिति में कोरोना के मामले बढ़ने को एक नई लहर कहा जाए। वहीं, ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर मार्क वूलहाउस ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बिल्कुल संभव है। independent.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कोरोना एक्सपर्ट मार्क वूलहाउस का कहना है कि लॉकडाउन से कोरोना खत्म नहीं होता, बल्कि समस्या थोड़ी आगे बढ़ जाती है।

ब्रिटेन में कोरोना के दोबारा बढ़ने लगे मामले –
बता दें कि ब्रिटेन में दोबारा कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और फिर से देश में नेशनल लॉकडाउन का खतरा पैदा हो गया है। प्रोफेसर मार्क वूलहाउस का कहना है कि नजदीकी आपदा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए ताकि फिलहाल संक्रमण कम हो जाए। हालांकि इससे कोरोना खत्म नहीं होगा।

दूसरी नहीं, कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आएगी –
जब प्रोफेसर मार्क वूलहाउस से पूछा गया कि क्या कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल संभव है। उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि अगले 6 या 12 महीने में वैक्सीन नहीं आ रही है तो हमें वैकल्पिक रास्ते तलाशने की जरूरत होगी, जैसे कि बड़ी आबादी के लिए टेस्टिंग की व्यवस्था वगैरह।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page