Corona Update : भारत में कोरोना के मामले 60 लाख, 24 घंटे में 82,170 नए मामले, 1,039 की मौत
नई दिल्ली :
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है। सोमवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या 60 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,039 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है। भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 60,74,702 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 95542 लोगों की जान जा चुकी है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 50,16,520 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,62,640 है।
क्या कहते है आंकड़े –
देश में कोरोना रिकवरी रेट 82.58 प्रतिशत पर है। वहीं, एक्टिव मरीज़ 15.84 फीसदी और डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है। कुल टेस्ट में संक्रमित मरीज निकलने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 11.58 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,09,394 टेस्ट हुए। अब तक कुल 7,19,67,230 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
ICMR के मुताबिक, 27 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 19 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है। यहां 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।