भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, सेना के लिए 720 करोड़ रुपए में खरीदी जाएंगी असॉल्ट राइफल
नई दिल्ली :
सेना के लिए हथियार खरीदने को लेकर बड़ी जानकारी आयी है। दरअसल DAC मीटिंग में अमेरिका से सेना के लिए असॉल्ट राइफलों की मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद अब सेना के लिए 720 करोड़ रुपए में असॉल्ट राइफल खरीदी जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को साउथ ब्लॉक में हुई मीटिंग में नई रक्षा खरीद प्रक्रिया को जारी किया।
इस प्रक्रिया को रक्षा खरीद परिषद की मीटिंग में जारी किया गया है। रक्षा मंत्री के साथ इस मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, भारतीय वायुसेना एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी शामिल थे। इस नई खरीद नीति के तहत आने वाले पांच सालों के अंदर भारतीय सेनाएं 2290 करोड़ रुपए खर्च करेंगी।
सोमवार को हुई मीटिंग में डीएसी की तरफ से सेना के लिए 72 हजार अतिरिक्त अमेरिकी सिंगसॉर असॉल्ट राइफल खरीदने को मंजूरी दे दी है। ये आधुनिक असॉल्ट राइफल हैं और इन पर करीब 780 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसका 16 इंच का बैरल है और कैलिबर 7.22 एमएम है। सोमवार को 970 करोड़ की लागत से एंटी-एयरफील्ड हथियार और सेना और वायुसेना के लिए 540 करोड़ की लागत से हाई-फ्रिक्वेंसी रेडियो सेट खरीद को भी मंजूरी मिली है। रक्षा मंत्री ने जिस नई खरीद नीति को मंजूरी दी गई है, उसके तहत मुताबिक इंटर गवर्नमेंटल एंग्रीमेंट और, गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट एग्रीमेंट के साथ ही सिंगल वेंडर होने पर ऑफसेट लागू नहीं होगा।