सुपर ओवर में जीता बैंगलोर, फिर फ्लॉप हुए कोहली
दुबई :
आईपीएल में एक बार फिर से फैंस को वो रोमांच देखने को मिला जिसके लिए वो बेताब रहते हैं। सोमवार रात दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुकाबला टाई रहा और फिर सुपर-ओवर से फैसला किया गया। ये इस आईपीएल का दूसरा सुपर-ओवर रहा। यहां बैंगलोर की टीम ने सुपर ओवर में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी।
इस मैच में 36 वर्षीय एबी डीविलियर्स हर ओर छाए रहे। पहले वो बैटिंग करने आए तो उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। ये तीन मुकाबलों में उनका दूसरा अर्धशतक साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने पूरे 20 ओवर विकेटकीपिंग भी की और जब मैच टाई हो गया, तो सुपर ओवर में भी वो बैटिंग करने उतरे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे।
कल के मैच में ओपनर आरोन फिंच अर्धशतक जड़कर आउट हुए तो विराट कोहली बल्लेबाजी करने पिच पर आए। ये पिच बैटिंग के लिए शानदार दिख रही थी तो विराट से उम्मीदें की जाने लगीं कि वो फॉर्म में लौट आएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने 11 गेंदें खेलीं और 3 रन बनाकर स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए थे। उस मैच में विराट ने केएल राहुल के दो आसान कैच छोड़े थे।
मैच के बाद विराट ने कहा –
आईपीएल 2020 से पहले विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें इस बार 2016 वाला अहसास हो रहा है जब उनकी टीम शानदार लय में थी। उन्हें चार साल बाद ऐसा महसूस हो रहा है इसलिए इस बार उनकी टीम चैंपियन बन सकती है। टीम में आरोन फिंच, एडम जंपा, जोश फीलिप जैसे कई नए खिलाड़ियों की एंट्री से उम्मीदें और बढ़ीं।