वड़ोदरा में गिरी तीन मंजिला इमारत, तीन मजदूरों की मौत
वड़ोदरा: गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा वडोदरा के बावामनपुरा इलाके में हुआ। जहां एक इमारत का काम चल रहा था। सोमवार रात अचानक इमारत ढह गई। वडोदरा के अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है। दमकलकर्मी, प्रशासन और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत पहले से ही एक ओर झुकी हुई थी। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले इसी तरह महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत गिर गई जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी।