भारत

12 राज्यों की 57 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इन राज्यों की 7 सीटों पर नहीं होगा मतदान

नई दिल्ली –

चुनाव आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, तेलंगाना, झारखंड और कर्नाटक की 56 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी। 10 नवंबर को ही बिहार विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। जिन सीटों पर उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे उनमें असम की रंगपारा और सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम और फलकट शामिल है।

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर सभी की नजर लगी है, क्योंकि इनमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। 3 सीटें पर उपचुनाव विधायकों के असामयिक निधन के चलते हो रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने का इन चुनावों पर क्या असर पड़ता है। गुजरात की जिन 8 सीटों पर मतदान होगा उनमें बोटाद, गढडा, कपराडा, करजन, डांग, अबडासा, लिमडी, और मोरबी शामिल हैं। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें गुजरात की 8 सीट, यूपी की सात, झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा और कर्नाटक की दो-दो और तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की एक एक सीट हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page