कोरोना

Corona Update : 26 दिन बाद हजार से कम मरीजों की हुई मौत, 70,589 नए मामले

नई दिल्ली :

देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि 26 दिन बाद ही सही मौत की संख्या में कमी आई है। जो की राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,292 पर पहुंच गई है।

राहत की बात ये है कि अब तक 51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक दिन में 776 लोगों की मौत हो चुकी है। सितंबर महीने के 29 दिनों में से 27 दिनों में रोज़ाना मौत 1,000 से ऊपर रही। सितंबर महीने में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई और 51 लाख 1 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है।

ICMR के मुताबिक, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page