सस्ते हुए सैमसंग के ‘ये’ दो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
मुंबई :
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने दो स्मार्टफोन की कीमत घटाई है। वह दो स्मार्टफोन्स Galaxy M01 और Galaxy M11 हैं। दोनों स्मार्टफोन की मार्किट में बहुत डिमांड है। वैसे तो दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में पॉपुलर है।
Galaxy M11 की कीमत और फीचर्स –
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। बता दें कि इन दोनों वेरियंट की कीमतें पहले क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये थीं।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है।
Galaxy M01की कीमत और फीचर्स –
Galaxy M01 को अब 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी एम01 में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने गैलेक्सी एम01 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है।