खेल

IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया, राशिद खान रहे मैच के हीरो

अबु धाबी : सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को IPL 2020 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराते हुए जीत का खाता खोला। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 34 रन, ऋषभ पंत ने 32 रन बनाए। वहीं, शिमरन हेटमायेर ने 21 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 3 विकेट हासिल किए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के हीरो रहे सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद राशिद खान ने कहा, “पिछले डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहे। पहले मैंने अपने पिता को खोया और तीन चार महीने पहले मां को। वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो मां सारी रात मुझसे बात करती थी।”

क्या कहा कप्तान श्रेयस अय्यर ने –
इस सीजन पहली हार का स्वाद चखने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “हम 162 का स्कोर देख काफी खुश थे। यह इस विकेट पर एक पार स्कोर था। हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि विकेट कैसा होगा क्योंकि यहां हम अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने हमें तीनों विभागों में मात दी और इसके लिए उन्हें इसका श्रेय जाता है।”

गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो के 53 रन, डेविड वार्नर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 48 गेंदें खेली जिन पर दो चौके और एक पर छक्का मारा। वार्नर ने अपनी पारी में 33 गेंदें खेलते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे। विलियम्सन ने भी अंत में 26 गेंदों पर 41 रन बनाए। दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page