Coronavirus : 24 घंटे में 1,181 लोगों की मौत, 86,821 नए मरीज
नई दिल्ली –
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले 63 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 86 हजार 821 मामले सामने आए हैं और 1181 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मरने वालों की संख्या 98 हजार 678 हो गई है। 24 घंटे में 80,419 लोग रिकवर हुए। अब तक कोरोना से कुल 52 लाख 73 हजार 202 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 40 हजार 705 एक्टिव केस हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सितंबर महीने में 41 फीसदी नए केस सामने आ। वहीं 34 फीसदी लोगों की मौत हो गई। इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है। अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी। राहत की बात है कि यह लगातार दसवां दिन था जब देश में 90 हजार से कम केस आए।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.38 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.12 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।