IPL 2020 : आज का मैच MI Vs KXIP के बीच
अबू धाबी –
आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मुकाबला आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। पिछली हार के गम को भुलाकर नए जोश के साथ दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी और लय हासिल करने की कोशिश करेंगी। किंग्स इलेवन ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया जो टीम के लिए गहरा झटका है।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई ने कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े। लेकिन, कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर उसने शानदार वापसी की थी। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन में से एक-एक मैच जीता है, ऐसे में आज के मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल कर रोहित और राहुल टॉप-4 में जगह बनाने के बारे में सोचेंगे।
दोनों टीमों की गेंदबाजी –
गेंदबाजी की बात करें तो दोनों टीमों का पेस अटैक शानदार है। मुंबई में जहां जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिनसन हैं, वहीं पंजाब में मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि स्पिन गेंदबाजी ऐसा विभाग है, जहां मुंबई पंजाब से पीछे है। किंग्स इलेवन में मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं और उनका साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी है। लेकिन, मुंबई टीम के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, वहीं युवा राहुल चाहर ने भी अब तक खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन मुश्किल ये है कि मुंबई के पास इन खिलाड़ियों का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. मुंबई ने 13 और पंजाब ने 11 मैच जीते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।