भारत

Bihar Election : सीट बटवारे को लेकर चिराग पासवान से मुलाकात करेंगे अमित शाह व जेपी नड्डा

पटना –

बिहार में विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस बार चुनाव तीन चरण में होना है। दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा। इस बीच सभी राजनितिक पार्टी अपने-अपने प्रचार में जुट गए है। एनडीए गठबंधन में सीट बटवारे को लेकर चर्चा शुरू है। जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान से गृहमंत्री अमित शाह की बैठक हुई। बताया जाता है कि चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से एक और मुलाकात आज हो सकती है।

चार अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्‍ली में है, जिसके पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे की स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी। इसके पहले बुधवार से दिल्‍ली व पटना में घटक दलों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को दिल्‍ली में एनडीए की हाई लेवल बैठक के बाद गुरुवार को पटना में बीजेपी चुनाव समिति सहित कई बैठकें हुईं। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर भी बीजेपी व जनजा दल यूनाइटेड की अहम बैठक हुईं।

दरअसल सीट बंटवारे में सबसे बड़ा पेंच एलजेपी का फंसा हुआ है। एलजेपी बीते विधानसभा चुनाव की अपनी सीटों से कम पर राजी नहीं है। जबकि, बीजेपी इतना देने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा एवं अमित शाह एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान से लगातार संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page