खेल

KXIP Vs MI : रोहित शर्मा ने की दमदार बैटिंग, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

अबुधाबी –

कल खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए 45 गेंद में 70 रन बनाये। इस दौरान रोहित ने कई लंबे-लंबे शॉट्स खेले। साथ ही पंजाब की टीम को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम चार मैच में 2 जीत और बेहतर रन औसत के कारण अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

कल मुंबई के क्विंटन डिकॉक और सूर्य कुमार यादव फ्लॉप रहे। लेकिन, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने आखिरी के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 23 गेंद में नाबाद 67 रन जोड़कर मुंबई को 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 के स्कोर पर रोक दिया और टीम को 48 रन से जीत दिला दी।

इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम –
इस बीच रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा से पहले सुरेश रैना और विराट कोहली आईपीएल में 5000 रन पूरे कर चुके हैं। रोहित ने 187 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है। सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास (2008-2019) में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छूआ था। लेकिन, सुरेश रैना ने आईपीएल में सर्वाधिक 173 पारियां खेलकर 5000 रन पूरे किए थे जो विराट से ज्यादा है। विराट कोहली ने आईपीएल में 157 पारियां खेलकर 5 हजार रन बना पूरे किए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page