भारत

BREAKING : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना से निधन

रांची –

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया। उनका इलाज मेदंता में चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, हाजी हुसैन अंसारी कोरोना से संक्रमित थे। जिसके बाद ही उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया था। हालांकि कल ही उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था।

सीएम हेंमत सोरेन ने किया ट्वीट –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ। हाजी साहब ने झारखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।’

कौन थे हाजी हुसैन अंसारी –
हाजी हुसैन अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे। हाजी कांग्रेस से राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। 90 के दशक में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ जेएमएम में आ गए थे। वह मधुपुर से 4 बार विधायक रहे।  2009 में पहली बार झारखंड सरकार में मंत्री बने। इसके अलावा लंबे समय तक झारखंड राज्य हज कमिटी के चेयरमैन भी रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page