CSK Vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे चेन्नई सुपर किंग्स ने टेके घुटने
दुबई –
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से मात देकर आईपीएल 2020 में दूसरी जीत दर्ज की। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। अंतिम 6 ओवर में सीएसके को जीत के लिए 28 रन बनाने थे लेकिन, वो धोनी और सैम कुरैन की जोड़ी केवल 20 रन बना सकी और 7 रन से मुकाबला गंवा दिया।
धोनी 36 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। युवा गेंदबाज अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में धोनी और कुरेन की जोड़ी को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। भुवी और समद को एक-एक सफलता मिली। टीम के लिए ऑल राउंडर खिलाडी रवींद्र जडेजा ने 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रवींद्र जडेजा के अलावा चेन्नई की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने छह गेंद में एक, फाफ डु प्लेसिस ने 19 गेंद में चार चौके की मदद से 22, अंबाती रायडू ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से आठ, केदार जाधव ने 10 गेंद में तीन, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 47 और सैम कुरैन ने पांच गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।
जडेजा के आउट होने के बाद अंतिम दो ओवर में चेन्नई को 44 रन बनाने थे। ऐसे में धोनी का साथ देने आए सैम कुरेन ने आते ही छक्का जड़ दिया और टीम को जीत की ओर बढ़ाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन 19वें ओवर में धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिसके बाद धोनी ने भी मैच नहीं जीता पाए।