भारत

आज देश को मिलेगी अटल सुरंग, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली –

आज देश को अटल सुरंग मिलने जा रहा है। इसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे। यह अटल सुरंग सभी मौसम में खुले रहेंगे। मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे। बता दें कि इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह के बाद मोदी लाहौल स्पीति के सीसू और सोलांग घाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। उन्होंने कहा कि पहले घाटी छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3060 मीटर की ऊंचाई पर बना है जबकि उत्तरी पोर्टल 3071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है।

अटल सुरंग की डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कार और 1500 ट्रक के लिए तैयार की गई है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।इसकी आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी। मोदी सरकार ने दिसम्बर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था।

कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम –
– पीएम सुबह 9 बजे सासे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
– बीआरओ के गेस्टहाउस में समय बिताएंगे थोड़ी देर।
– अटल टनल के साउथ पोर्टल पर पहुंचकर सुरंग का लोकार्पण करेंगे।
– सेना और आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारियों से सामान्य चर्चा संभव।
– नॉर्थ पोर्टल पहुंचने के बाद पहले लाहौल से मनाली जानेवाली HRTC बस को हरी झंडी देंगे।
– सिस्सू नामक जगह पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
– फिर वापसी

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page