पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस के खिलाफ हो रही नारेबाजी
कोलकाता –
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय से माहौल ख़राब है। लगातार मर्डर्स की खबरें सामने आ रही है। इस बीच एक और हत्या की खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने इस मामले में एडिश्नल चीफ होम सेक्रेटरी और डीजीपी को तलब किया है।
पार्टी ऑफिस जाते वक़्त मारी गोली –
जानकारी के मुताबिक, मनीष शुक्ला की रविवार शाम उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो पार्टी ऑफिस जा रहे थे। मनीश को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के पास ही शाम के वक्त गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उन्हें अपोलो अस्पताल से जाया गया, जहां रात 9 बजकर 20 मिनट पर उनकी मौत हो गयी।
आक्रोश में बीजेपी कार्यकर्ता –
बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलते ही सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने शुक्ला की हत्या के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।