भारत

अटल सुरंग के उद्घाटन से बौखलाया चीन, ग्लोबल टाइम्स में लिखी ये बात

नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का शनिवार, 03 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है। इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा।

अब इस सुरंग के उद्घाटन के बाद से चीन बौखलाया गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में इसको लेकर एक खबर छपी है। ग्लोबल टाइम्स में छपे खबर में कहा गया है कि भारत को इस सुरंग का लाभ युद्ध में नहीं मिलेगा। खबर में आगे लिखा गया है कि अगर दोनों देशों के बीच में युद्ध होता है तो चीन की पीएलए इस सुरंग को आने-जाने लायक नहीं छोड़ेगी। इसलिए दोनों देशों के लिए शांतिपूर्वक मिलकर रहना बेहद जरूरी है।

चीन ने मानी ये बात –
ये बात सही है कि अटल सुरंग के खुल जाने से भारत अपनी फौज को कम समय में सीमा पर तैनात कर सकेगा। ये भी सच है कि इस सुरंग ने मनाली से लेह के बीच की दूरी को कम कर दिया है। यह सत्य है कि युद्ध को देखते हुए और रणनीतिक चैनल के रूप में इसकी उपयोगिता भारत के लिए स्पष्ट रणनीतिक महत्व रखती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शांति के समय में ये टनल भारतीय सेना के लिए बहुत मददगार होगी।

दरअसल गलवान घाटी में भारत द्वारा चीन पर जवाब देने पर चीन बौखलाया हुआ है। जिसके बाद से वह भारत के खिलाफ लगातार कुछ न कुछ बोल-लिख रहा है। हालांकि भारतीय सेना की ताकत देख चीन परेशान व डरा हुआ है। मौजूदा समय में भी दोनों तरह से माहौल बहुत ही तनावपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page