Coronavirus : एक दिन में 74,442 नए मामले, 903 की मौत
नई दिल्ली –
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले थमने नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल मरीजों की संख्या 66 लाख के पार पहुंच गई है। एक दिन में 74,442 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमित मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई। है। जबकि 903 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या 9,34,427 है जबकि 55,86,704 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे देश छोड़कर चले गए हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 1,02,685 मरीजों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 34 हजार हो गई और कुल 55 लाख 86 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है।
ICMR के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 43 हजार 409 हो गई है। इनमें 11 लाख 49 हजार 603 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 55 हजार 281 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से 38 हजार 84 मरीजों की मौत हो चुकी है।