KRK ने धोनी को लेकर कही ये बात, फैंस बोले- ‘क्रिकेट मत सिखा अपने बाप को’
दुबई –
कल खेले गए मैच में चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया। पंजाब ने सीएसके को 179 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसी की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। वॉटसन ने 53 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
हालांकि इससे पहले सीएसके की टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी। जिसके बाद कइयों ने धोनी की जमकर आलोचना की। अभिनेता कमाल खान ने धोनी की फिटनेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हें संन्यास लेने की नसीहत तक दे डाली थी। धोनी के खिलाफ इस तरह के शब्दों के बाद उनके फैन्स भड़क गए और अब उन्होंने केआरके की जमकर क्लास लगाई।
कमाल खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘Bhai @msdhoni बाल काले करने से कोई जवान नहीं बन जाता! 2 रन के लिए भागने पर आपकी साँस उखड़ जाती है, जो बुढ़ापे में सबके साथ होता है! लेकिन किसने कहा, कि बुढ़ापे में खेलकर बेइज़्ज़ती कराना ज़रूरी है! हम आपके फ़ैन रहे हैं, आपको ऐसे देखकर अच्छा नहीं लगता! इज़्ज़त के साथ सन्यास लेलो!’
इस पर एक फैन ने कहा, “भाई, घर बैठा है मैच देख. लिजेंड मत समझ अपने आपको. 10 सीजन में से आठ बार फाइनल खेल चुका है. क्रिकेट मत सिखा अपने बाप को।”