LAC पर चीन को लेकर एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली –
भारत-चीन के बीच मौजूदा समय में भारी तनाव है। दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू है। साथ ही दोनों ओर से सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर दी गयी है। माहौल बेहद गंभीर है। इस बीच एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही चीन ने मिलिट्री-टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा निवेश किया हुआ है और उसके पास लंबी दूरी की उन्नत किस्म की मिसाइलें हैं लेकिन लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल यानि एलएसी के एयर-स्पेस में अगर कोई युद्ध हुई तो भारतीय वायुसेना चीन से बेहतर साबित होगी।
यानि की चीन से युद्ध जैसी परिस्थिति आई तो भारतीय वायुसेना उस पर भारी पड़ सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना ना केवल चीन बल्कि चीन और पाकिस्तान दोनों से एक साथ यानि टू-फ्रंट वॉर के लिए भी तैयार है। 88वें वायुसेना दिवस से पहले एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सोमवार को राजधानी दिल्ली में सालाना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बात कही।
इधर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सुरंग को लेकर एक खबर लिखी है। खबर में कहा गया है कि भारत को इस सुरंग का लाभ युद्ध में नहीं मिलेगा। खबर में आगे लिखा गया है कि अगर दोनों देशों के बीच में युद्ध होता है तो चीन की पीएलए इस सुरंग को आने-जाने लायक नहीं छोड़ेगी। इसलिए दोनों देशों के लिए शांतिपूर्वक मिलकर रहना बेहद जरूरी है।
वायुसेना प्रमुख ने आज कहा कि भले ही चीन ने मिलिट्री-टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा निवेश किया हुआ है और उसके पास लंबी दूरी की उन्नत किस्म की मिसाइलें हैं लेकिन लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल यानि एलएसी के एयर-स्पेस में अगर कोई युद्ध हुई तो भारतीय वायुसेना चीन से बेहतर साबित होगी। भदौरिया के मुताबिक, हम किसी भी पारंपरिक युद्ध के लिए तैयार है और टू-फ्रंट वॉर (यानी चीन और पाकिस्तान के साथ एक साथ दो मोर्चों पर लड़ने ) के लिए तैयार हैं।