दिल्ली और हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी पूरी सीज़न से हुए बाहर
दुबई –
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मैच खेलेगी। लेकिन, अब जो खबर आयी है दिल्ली के सारे फैंस के होश उड़ जायेंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा दायें हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीज़न से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि अमित मिश्रा को यह चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी। वह मैच में मिश्रा नितीश राणा का कैच पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। चोट के बावजूद मिश्रा ने इस मैच में गेंदबाज़ी की थी और शुभमन गिल का विकेट भी लिया था। हालांकि, वह अपने पूरे चार ओवर नहीं फेंक सके थे। तब से ही डर था की कही वो चोटिल न हो जाई और आख़िरकार यही हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 37 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली में चोट के कारण इस पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार पूरे सीज़न से हुए बाहर –
सनराइजर्स हैदराबाद को भी बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग (2020) से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर हिप इंजरी के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। भुवनेश्वर शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी ओवर डालते वक्त चोटिल हो गए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर यार्कर डालने के बाद भुवनेश्वर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे। वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए थे। उनकी जगह खलील अहमद ने ओवर को पूरा किया था।
टीम के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि भुवनेश्वर कुमार अब इस साल के टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह हिप इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। बात करे आज मुकाबले की तो दिल्ली और बैंगलोर दोनों बड़ी टीम है। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली दूसरे नंबर पर तो वही बैंगलोर तीसरे नंबर पर है।