भारत

रॉबिन उथप्पा के बाद अब विराट कोहली ने गेंद पर लगाई लार, ICC गाइडलाइन का किया उल्लंघन

दुबई –

कल खेले गए मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु 59 रनों से हरा दिया। दरअसल मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी और 59 रन से मैच गंवा दिया।

इस बीच कप्तान विराट कोहली से एक गलती हो गयी। दरअसल कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दिया। हुआ यु कि मैच में कोहली ने शॉर्ट कवर पर फील्डिंग करते हुए अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी। यह घटना दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में घटी, जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद को ड्राइव किया था।

हालांकि कोहली फ़ौरन अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्होंने हाथ उठाकर इसे स्वीकार किया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने तुरंत ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की। सचि ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘शॉ ने क्या अविश्वसनीय शॉट खेला। गेंद पर लार लगाने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। कभी-कभी सहज प्रवृत्ति सामने आ जाती है।’

बता दें कि इससे पहले रॉबिन उथप्पा गेंद पर लार लगाते पकड़ा गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा था तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद घटी जब उथप्पा ने सुनील नरेन का हवा में लहराता कैच छोड़ा था। उन्हें मिड ऑन क्षेत्र में गेंद पकड़ने के बाद उस पर लार लगाते हुए देखा गया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि रॉबी कैसे गेंद पर लार लगा रहे है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page